शुक्रवार, 14 मई 2021

सभी कर्तव्य है भूला(विधाता 4)

मनुज तू लाँघकर सीमा बहुत था गर्व से फूला |
किया दूषित पवन-जल को, सदा ही स्वार्थ में झूला |
धरा पर हक सभी का है, दिया था मंत्र दाता ने,
विधाता मान कर खुद को, सभी कर्तव्य है भूला ||

सुनिल शर्मा "नील"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें