शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

ढाल बनकर बुराइयों से


--------------------------
ढाल बनकर सदा बुराइयो से बचाया है जिसने
गुरु बनकर हर कदम पर राह दिखाया है जिसने
मेरे ईश्वर सदा दुखों की आँच से दूर रखना उसे
भाई होकर भी पिता सा फर्ज निभाया है जिसने!
--------------------------

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

भाई होकर भी पिता से

ढाल बनकर सदा बुराइयो से बचाया है जिसने
गुरु बनकर हर कदम पर राह दिखाया है जिसने
मेरे ईश्वर सदा दुखों की आँच से दूर रखना उसे
भाई होकर भी पिता सा फर्ज निभाया है जिसने!

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

माटी -घनाक्षरी

माटी ही है धर्म मेरा,माटी ही है कर्म मेरा
माटी का ही यशगान,हरक्षण गाऊँगा!
माटी मेरी पहचान,माटी मेरा स्वाभिमान
माटी आनबानशान,सबको बताऊंगा!
भगत-शेखर-शिवा,बोस,राणा,हमीद सा
मान इसे चंदन मैं,माथ पे लगाऊंगा!
इसके रक्षार्थ गर,सर भी कटाना पड़े
हँसते हुए मैं शीश,माटी को चढ़ाऊँगा!

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

दुःखों को छलते चलें हम

मुस्कुराहट से अपने दुःखों को छलते चलें हम !
काँटो के बीच भी फूलों सा खिलते चलें हम !
मुश्किलें लाख आए पर खुद पे विश्वास  कायम रहे,
मिटेगा अंधेरा गर दीपक सा जलते चलें हम !!

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

दुःखों को छलते चले हम

मुस्कुराहट से अपनी दुःखों को छलते चलें हम !
काँटो के बीच में भी फूलों सा पलते चलें हम !
मुश्किलें लाख आए बस खुद पे विश्वास छूटने न पाए,
मिटेगा अंधेरा गर दीपक सा जलते चलें हम !!

शनिवार, 10 फ़रवरी 2018

कब किसको मजबूर किया

बल पर तलवारों के हमने कब किसको मजबूर किया !
गले लगाया सबको हमने कब किसको खुद से दूर किया !
बात आन पर आ जाए तो हम पोरस बन जाते है ,
वक़्त पड़ा तो पल में ही हमने,दंभ सिकंदरों का चूर किया !!

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018