बुधवार, 8 मार्च 2023

वरना न अबकी बार

देखो मैं होली में न कुछ मलाल करूँगा |
रोकर नही मैं खुद का बुरा हाल करूँगा |
ली है कसम तेरे ही हाथ से रंगूंगा मैं |
वरना न अबकी बार गाल लाल करूँगा ।।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

टेडीबियर

जो रुलाकर तुम्हे करती खुद को चीयर |
चीट करके तुम्हे कहती जानू डियर |
आप रहना नही उनके हरगिज नीयर |
आपको मान खेले जो टेडी बियर ||

सुनिलशर्मा 

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

जय जय श्री बागेश्वरधाम की-(बागेश्वर सरकार पर शानदार कविता)

जय बागेश्वर सरकार

एक ही अकेला सबसे है लड़ता
हिंदुओ के हित दानवों से भीड़ता

सीताराम हनुमान जाप करता
पीर रामभक्तों के नित्य हरता

तेज मुखड़े पे शौर्य है ललाट पे
चमके है सूर्य जैसे शैलराट पे

हिन्दुशेर जब कभी भी गर्जना करे
वामियों के दल का ये साहस हरे

देशभक्ति भाव वाणी से जगा रहा
देश के बिधर्मियों को है कँपा रहा

जय-जय ऐसे कर्ता व काम की
जय जय श्री बागेश्वरधाम की ||

क्रमशः....

कवि सुनिल शर्मा नील
छत्तीसगढ़
8839740208
7828927284




बुधवार, 11 जनवरी 2023

विवेकानंद-मुक्तक


धर्मध्वजा भारत का जिसने दुनियाभर में फहराया |
यश स्वदेश के मिट्टी का जिसके प्रयत्न से बढ़ पाया |
जिस विवेक के दम पर हमने आनंद तक की यात्रा की |
नमन उन्हें जिसने जग को भारत का दर्शन समझाया ||