शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

जगत को जो करे कल्याण(विधाता-गीता जी )

सकल पृथ्वी करे पावन सुखद ऐसी पुनीता है |
करें संदेश से जो तृप्त ऐसी एक सरिता है |
नही है प्रश्न कोई हल नही जिसका निहित इसमें,
जगत का जो करें कल्याण ऐसा ग्रंथ गीता है ||

अटल बिहारी अटल रहे


अमेरिकी प्रतिबंधों के आगे जो बिल्कुल
अचल रहे |
लगा नही कोई दाग जिन्हें व्यक्तित्व से बिल्कुल विमल रहे |
कविकुल भूषण,हिंदी पुत्र, व्यवहार से जो प्रतिमान रहें ,
कई बार थी मौत भी हारी अटल बिहारी अटल रहें ||

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

मुक्तक-विधाता( क्रमांक 1)

कभी प्रेमी जनों के मध्य में बिष घोलना मत तुम |
बिना समझे किसी को राज अपने खोलना मत तुम |
इसी से शांति होती है इसी से युद्ध होता है,
बिना तोलें कभी भी शब्द अपनें बोलना मत तुम ||

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

अकड़ वाले तरु तूफान(मुक्तक़ विधाता)

बिना मूरत बनें पत्थर नही कीमत में बिकते है !
सदा जो दें बड़ों को मान वें  इतिहास लिखतें है! 
नवाकर तृण सदा सिर को बचें रहतें है विप्लव में,
अकड़ वाले तरु तूफान के आगे न टिकते है !

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

मुक्तक-किसान(विधाता छंद)


सड़क पर देश के निकले हुए हैं देश के हलधर |
शरद में भी डटें हैं वो सड़क को ही बनाकर घर  |
कुपित है वें नए कानून से आता समझ है पर,
खिलाफत में वहाँ पर तख्तियाँ है देश के क्योंकर ||

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

विधाता छंद -1(किसान)

कलम जो हाथ ना पकड़ा सको शमशीर तो मत दो |
हँसा सकते नही हमको अगर तुम नीरतो मत दो |
नही करना किसानों की मदद तो गालियाँ ना दो,
दवा जब दे नहीं सकते हमें तुम पीर तो मत दो  ||

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

समय-छंद पादाकुलक

आज का छंद
पद पादाकुलक
विधान-१६ मात्राएं,४ चरण
सादर समीक्षार्थ
***************
बीते ना नाहक समय कभी
जो करना है कर आज अभी
निश्चित जीवन की रेखा है
कल बोलो किसने देखा है
*************
सुनिल शर्मा