शनिवार, 27 जनवरी 2018

बेटी

जीवन में सदा सबसे खास रहोगे बेटा
पूरी न होगी जो वह आस रहोगे बेटा
कौन कहता है दूर चली गई तुम मुझसे
पास थे,पास हो,पास रहोगे बेटा!
वह बुलबुल थी मेरे आँगन की,जो
प्राणों से भी प्यारी थी
उसकी अल्हड़ मुस्कान मुझे,दुनिया में सबसे न्यारी थी
मुझसे बढ़कर भी प्रेम उसे,वह ईश्वर शायद करता था
जो छोड़ मुझे वह चली गई,जो खुशियाँ
मेरी सारी थी!

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

जन्म दे जिसे,,,

देशधर्म रक्षण में,काम आए जो सदा ही
अभय-अटूट उस,ढाल को नमन है
अंधविश्वास औ पाखंड को जलाने वाले
प्रखर,पवित्र महाज्वाल को नमन है
भारत का मान विश्वभर में बढाने वाले
राष्ट्रवाद के प्रणेता,भाल को नमन है
जन्म दे जिसे स्वयं,मातृभूमि धन्य हुई
ऐसे माता भारती के,लाल को नमन है !

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

भारत के लाल को नमन है,,,

भारती के पूजन के,काम आए जो सदा ही
मेरा उस आरती के,थाल को नमन है
अंधविश्वास और पाखंड को जलाने वाले
प्रबल,प्रखर उस ,ज्वाल को नमन है
भारत का मान विश्वभर में बढाने वाले
राष्ट्रवाद के प्रणेता,भाल को नमन है
जन्म दे जिसे स्वयं,भारती पवित्र हुई
ऐसे उस भारत के लाल को नमन है!

रविवार, 7 जनवरी 2018

कलम सदा सत्य की जय बोलेगा

तलवारों के संग खुदको तोलेगा
जो देखेगा यह वही बोलेगा
न डरेगा,न झुकेगा,न रुकेगा,
कलम सदा सत्य की जय बोलेगा!

आँखों से अरमान छीन गया

कितने ही आँखों से उनका अरमान छीन गया
कितने ही शाखों से उनका पहचान छीन गया
जीवनभर के लिए आँसू देकर वह हादसा
कितने ही अधरों से उनका मुस्कान छीन गया!