सोमवार, 19 जुलाई 2021

मत्तगयंद सवैया-7

सवैया प्रयास-7
(विश्वामित्र जी यज्ञ व ऋषियों के रक्षार्थ दशरथ जी से राम को मांगते है इस पर दशरथ जी कहतें है)

राम सुकोमल बाल अबोध कहाँ यह काज भला कर पाहिं |
रावण वेग न देव सहै सुत मोर प्रहार कहौ सहि जाहिं |
दानव के छल-छिद्र बलाबल तोड़ निषंग कहाँ वह लाहिं |
लेकर मैं निज सैन्य समूह चलूँ तव रक्षण
कानन माहीं ||

निषंग= तरकश

सुनिल शर्मा"नील"
थान खम्हरिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें