मंगलवार, 22 जून 2021

रघुवंश की पुनीत(मनहरण छंद)

नही कभी *काम* हेतु, नही कभी *दाम* हेतु
नही कभी *नाम* हेतु, काज कोई करतें |

नही नारियों के *लाज*, नही नृपों के ही *ताज*
नही किसी का ही *राज* कभी हम हरतें |

रघुवंश की *पुनीत*, *रीत* सदा रही *मीत*
वचन के मान हेतु जीते और मरतें |

देते जग को जो *दंश*, उन पापियों का *ध्वंस*
मेटने को दैत्य *वंश*, आयुध है धरतें ||

सुनिल शर्मा"नील"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें