रविवार, 10 दिसंबर 2017

थानखम्हरिया में हुई राजभाषा आयोग के प्रांतीय कार्यक्रम हेतु तैयारी बैठक

राजभाषा आयोग के प्रांतीय कार्यक्रम की तैयारी हेतु हुई चर्चा बैठक
********************************
थान खम्हरिया:-छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के त्रिदिवसीय प्रांतीय  कार्यक्रम जो बेमेतरा में 19 से 21 जनवरी 2017 को होना है हेतु चर्चा बैठक थानखम्हरिया में कवि गिरधारी देवांगन के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आज  10/12/2017 को हुई जिसमें थानखम्हरिया से प्रांतीय कार्यक्रम जाने वाले साहित्यकारों के नामों पर चर्चा हुई!साथ ही कार्यक्रम हेतु तन मन से जिम्मेदारियों के निर्वहन कर कार्यक्रम को अपनी मेजबानी में ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा हुई!विदित हो कि इस आगामी प्रांतीय कार्यक्रम में 1000 से ज्यादा कवियों द्वारा काव्यपाठ कर ,,कवि सम्मेलन को वर्ल्ड रिकार्ड बुक में दर्ज करवाने की योजना है!इस बैठक में मुख्यरूप जिला राजभाषा समन्वयक श्री रामानंद त्रिपाठी जी,श्री गोकुल बंजारे जी,निराला साहित्य समिति थानखम्हरिया के अध्यक्ष श्री राजकमल दररिहा जी,श्री गिरधारी देवांगन जी,श्री रामस्नेही नामदेव जी,श्री मूलचंद निर्मलकर जी एवम सुनिल शर्मा"नील" उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें