रविवार, 18 अगस्त 2019

तुमको इससे क्या?

मैं रोऊँ या मुस्कुराऊँ
तन्हा आँसू बहाऊँ
गीत विरह के गाऊँ
अपनी पलकें भिगाउँ
अपनी भावनाएं जाहिर करूँ
या दुनिया से छिपाऊँ
तुमको इससे क्या?

तेरी बेवफाई सहकर जियूँ
या तड़पकर मर जाऊँ
तेरा नाम लिख हथेली में
दुनियाभर से छिपाऊं
दुनिया से व्हाट्सएप्प स्टेटस छुपा
सिर्फ एक तुझे दिखाऊँ
तुमको इससे क्या?

बीते पलों में खो जाऊँ
सुधबुध सारी बिसराऊँ
घुट-घुटकर बेवफाई में
मछली सी प्राण गवाऊँ
यह अंधेरा जो तेरा ही दिया है
इसे अंतिम श्वास तक गले लगाऊँ!
तुमको इससे क्या?










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें