गुरुवार, 1 अगस्त 2019

उन्नाव रेप कांड

सत्ता हो या हो विपक्ष भेडियें तो भेड़िये है
बलात्कारी भेड़ियो से देश को बचाइए !

रक्षकों के चोलों में जो भक्षक छुपे हुए है
उन पापाचारियों को सबक सिखाइए !

बेटियाँ बचाने बिल लाइयेगा तीन तलाक
पहले मर रही बेटियों को तो बचाइए ,

कर रही गुहार बेटी उन्नाव की है आज
अपराधी उसके पहले सूली पे चढाईये !!





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें