शनिवार, 10 अगस्त 2019

बहुत दिनों के बाद आज भारतमाता मुस्काई है,,,,

घोर अंधेरी रात है बीती सुबह सुनहरी आई है !
कश्मीर में तीन सौ सत्तर की पट गई देखो खाई है !
गंध छंटी है बारूदी जो जमी थी केसर क्यारी में,
बहुत दिनों के बाद पुनः भारत माता मुस्काई है !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें