जो भारत में रहकर हरदम गीत पड़ोसी
गातें हो !
सेना को गाली देते पर अन्न हमारा
खाते हो !
भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे जिनको
भाते है !
देशद्रोहियों के संग अक्सर खड़े नजर
जो आते है !
काश्मीर की शांत फिजा भी जिनको
यहाँ अखरता है !
जिनके दम पर बुजदिल पाकिस्तान
सदा दम भरता है !
दुश्मन की औकात ही क्या है उस पर
बाद में वार करो
पहले चुन-चुनकर ऐसे जयचंदों का
उपचार करो !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें