शौर्य से भरी हुई है भारत की पुण्यभूमि
जहाँ गुरु देशहित बलिदान देतें है !
कभी गुरु गोविंद सा पुत्रों की आहुति देतें
और कभी बंदा जैसा देहदान देतें है !
कभी रामदास और कभी वे चाणक्य बन शिवा,चंद्रगुप्त जैसे बलवान देते है !
भारती का देश यह भारत कहाता क्योंकि
लाखो गुरु मिल इसे स्वाभिमान देतें है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें