रविवार, 1 सितंबर 2019

इन दिनों

फूल भी अब "खार" में बदलने लगा है इन दिनों !
"प्यार" भी अब व्यापार लगने लगा है इन दिनों !
नकली मुस्कान,नकली खुशी,नकली अपनापन,
सिर्फ दिखावे का चलन चलने लगा है इन दिनों !!

कवि सुनिल शर्मा"नील"
7828927284
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें