शनिवार, 7 दिसंबर 2019

पापियों में मैगजीन भरना जरूरी है


न्यायपालिका की खाक,छानके जो
थक गए
पीर उन पीड़ितों की,हरना
जरूरी है!

हाल जो हुआ दिशा के,आतताइयों
का वही
निर्भया के दोषियों का,करना
जरूरी है!

फाइलों में दबनें न,पाए बेटियों
की चीख
पापियों में मैगजीन,भरना
जरूरी है !

बेटियों के अस्मतों से,खेलते है
आए दिन
उनसे कहो कि अब,डरना
जरूरी है !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें