दिल्ली को डराने वाले,श्वानों को पकड़कर
शीघ्र इन पागलों को,उपचार दीजिए !
चढ़ा हुआ जिन्हें ज्वर,उपद्रव करने का
उनके सिरों से ये ज्वर उतार दीजिए!
सड़कों पे भीड़ से जो,दंगे करवा रहे है
ऐसे राजनेता को,जूते हजार दीजिए !
जामिया या हो बंगाल,जहाँ भी देशद्रोही दिखे
उनको पकड़ सीधे,गोली मार दीजिए!!
।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें