हौसले बुलंद जब पापियों के होने लगे
तब एक वार जोरदार होना चाहिए !
कलियों की जिंदगी को जो जलातें सड़को पे
जिंदगी में उनके भी खार होना चाहिए !
न्यायपालिका से जब घिस जाए चप्पलें तो
एनकाउंटर न्याय का आधार होना चाहिए !
भारत की बेटियों की एकमत मांग यही
चौकी में हरेक सज्जनवार होना चाहिए !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें