तपता जो संसार में,संघर्षों से जीत
जीवन में भरपूर वह,यश पाता है मीत
यश पाता है मीत,सदा ही पूजा जाता
तपकर भुट्टा ताप,उचित कीमत दे पाता
दिनकर से लो पूछ,यहाँ कितना है खपता
करता जगत प्रणाम,उसे जब दिनभर तपता!!
सुनिल शर्मा"नील"
थान खम्हरिया(छत्तीसगढ़)
8839740208
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें