हवाओं के इशारे पर कभी मचला नही
करतें !
चलें लाखो डगर लेकिन कभी फिसला नही
करतें !
जमाने में बहुत कम लोग होतें है यहाँ
पर जो,
शिखर पर भी पहुँचकर जो कभी बदला
नही करतें !!
(उक्ट 4 पंक्तियाँ समर्पित है ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी व राष्ट्रीय साहित्य मंच के वटवृक्ष, संरक्षक दद्दू दिनेश जी Dinesh Raghuvanshi जी को उनके जन्मदिन पर दीर्घायु हो,चिरंजीवी हो आप दद्दू,)
कवि सुनिल शर्मा "नील"
प्रदेश महामंत्री
राष्ट्रीय साहित्य मंच(छत्तीसगढ़)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें