मंगलवार, 4 अगस्त 2020

रामराम रांममय पूरा देश हो गया

साधारण या विशेष,बीजेपी या कांग्रेस
लग रहा देश का सम्पूर्ण क्लेश खो गया !

पिछले बरस अनुच्छेद टूटा आज ही था
आज का दिवस फिर से विशेष हो गया!

रामलला वनवास काटकर लौट रहे
हर्षित पुलकित परिवेश हो गया

भगवा के रंग में रंगा है जमीं आसमान
राम राम राममय पूरा देश हो गया !!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें