गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

थान खम्हरिया में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज

"थानखम्हरिया में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज"

सरस्वती उत्सव समिति वार्ड क्रमांक 3 ,थानखम्हरिया द्वारा भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व संगीत संध्या  का आयोजन दिनांक(03/10/2019,गुरुवार)को सिन्हा प्रेस के सामने रखा गया है!इस आयोजन हेतु आयोजन समिति सरस्वती उत्सव समिति व युवा जागरण मंच द्वारा प्रचार-प्रसार की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है!साहित्य नगरी के श्रोताओं व नागरिकों में आयोजन को लेकर बहुत उत्साह है!कुछ माह पूर्व नगर में आयोजित वायस ऑफ खम्हरिया के प्रतिभागी गायक जो फाइनल तक पहुंचें उन सुमधुर गायकों का कार्यक्रम कराओके संगीत संध्या भी शाम 6 से 8 बजे रखा गया है तत्पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन रात्रि 8 से देर रात्रि तक होगा!इस कवि सम्मेलन में देश के नामी कवि काव्यपाठ करेंगे व हास्यव्यंग्य व काव्यरसों से सबका मनोरंजन करेंगे!आमंत्रित कवियों में देश के विख्यात कवि अमित दुबे(झारसुगुड़ा,उड़ीसा),भावेन्द्र डहरवाल(बालाघाट,मध्यप्रदेश),मनोज शुक्ला(इलाहाबाद),कवयित्री मीरा मृदु(बिलासपुर),रामानंद त्रिपाठी(बेमेतरा) तथा नगर के कविगण राजकमल राजपूत,कमल शर्मा व सुनिल शर्मा "नील"काव्यपाठ करेंगे!इसी तरह कराओके गायकों में भीखू यादव,सुभाष पाटिल,कृष्णा वैष्णव,राकेश तिवारी,अक्षय दुबे,बलराम ठाकुर,अरमान मलिक व सूरज तिवारी होंगे!सोशल मीडिया,फ्लेक्स व मौखिक प्रचार के माध्यम से नगर में इस कार्यक्रम का प्रचार हो चुका है!सभी को बस 4  अकटूबर की प्रतीक्षा है!इस आयोजन में नगर के सभी सामाजिक व  संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है इन सहयोगी संस्थाओं में माँ भारती सेवा मंच व वस्त्रदान समिति,थान खम्हरिया,श्री साईनाथ फाउंडेशन थानखम्हरिया,नई सोंच नई पहल थान खमरिया प्रमुख रूप से है!विदित हो कि साहित्य नगरी के नाम से विख्यात थान खम्हरिया में बहुत से कविगण है और पूरे छत्तीसगढ़  में एक अलग पहचान है जो अपने अपने स्तर पर थान खम्हरिया का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रोशन कर रहे है!आमंत्रित कवियो संग नगर के कवियों व गायको  के इस अद्भुत समागम का यह अनोखा कार्यक्रम इससे पहले आजतक  एक साथ आयोजित नही हुआ है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें