सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

नील के सजल-3

चोंट जब भी हमें है करारा मिला
द्वार पर तेरे हमको सहारा मिला

प्रेमजल से तेरी प्यास मेरी बुझी
किंतु जग ये सदा हमें खारा मिला

कोशिशें सबने की डुबाने की हमें
इक तुझमें ही हमको किनारा मिला

था अंधेरा चहुओर जब भाग्य में
आपके रूप में एक नजारा मिला

पथ में जीवन के था अकेला बहुत
साथ तेरा है हमको न्यारा मिला !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें