मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

तुझे मैं जान से बढ़कर स्वयं से,,,

नही जब बात हो पाती कभी तुमसे मैं डरता हूँ !
तुझे मैं खो न दूँ यह सोंचकर सावन सा झरता हूँ !
मुझे जीना सिखाकर हाथ मेरा छोड़ 
ना देना,
तुझे मैं जान से बढ़कर स्वयं से प्यार
करता हूँ !! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें