करना प्रसन्न आप चाहतें है राम जी को
मातपिता के चरण धाम मान लीजिए!
चाहतें पहुंचना जो बैकुंठ के द्वार तक
भक्ति और प्रेमवाला ,आप यान लीजिए!
जानने से पहले चरित्र राम जी का मित्र
बजरंगबली का चरित्र जान लीजिए!
राम जी मिलेंगे तुम्हे इतना सुनिश्चित है
पहले हनुमान जैसा होना ठान लीजिए!!
कवि सुनिल शर्मा"नील"
थानखम्हरिया(छत्तीसगढ़)
8839740208
सर्वाधिकार सुरक्षित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें