मंगलवार, 10 मार्च 2020

प्रेमरंग

माना मजबूर है हम नही पास है !
पर सदा तेरे होने का अहसास है !
रंग जितने चढ़ें सब ही भाए मगर,
प्रेमरंग तेरा उनमें लगा खास है !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें