शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

तुम वतन में भाईचारा

परस्पर लड़ना नही चमन गुलजार बनाये रखना!
अमन व सुकून का महकता संसार बनाये रखना!
मैं डटा रहूँगा अंतिम श्वास तक सीमा की रक्षा में
तुम वतन में भाईचारा का व्यवहार बनायेरखना!!

कवि सुनिल"नील"
7828927284

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें