दशरथ के पितृत्व,सीता मैया के सतित्व
भरतलाल के महान,प्रण को प्रणाम है !
राम जी के प्रियवर,वीरों में जो है प्रवर
शेषनाग के स्वरूप,लक्ष्मण को प्रणाम है!
भाइयों में है कनिष्ठ,वीर व कर्तव्यनिष्ठ
धीर वीर व गम्भीर,शत्रुहन को प्रणाम है!
जिनके नाम लेखन से,पत्थर भी तैरते है
ऐसे श्रीराम जी के,चरन को प्रणाम है!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें