गुरुवार, 21 नवंबर 2019

सबसे ऊपर हम रखें प्यारा वतन अपना,,,

भले ही खाक हो जाए ये मिट्टी का
बदन अपना !
कभी उजड़े नही लेकिन ये सुंदर सा
चमन अपना !
न जाति और न मजहब न कोई प्रांत
पहले हो ,
सदा ही सबसे ऊपर हम रखे प्यारा
वतन अपना!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें