मंगलवार, 24 नवंबर 2015

"""प्यार न छीन जाए"""


      ""प्यार न छीन जाए""
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
माली के हाथों बहार छीन न
जाए
फूलो से गंध का अधिकार छीन न
जाए
पिस न पाए बचपन कहीं वैचारीक
संघर्षों में
माँ-पिता से ही बच्चों का संसार
न छीन जाए|
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
---------------------------------------------------
सुनिल शर्मा"नील"
थान खम्हरिया,बेमेतरा
७८२८९२७२८४
CR
25/12/2015

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें