शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

हमें ट्रम्प जैसा मूर्ख

माता भारती का चित्र बना हुआ हो विचित्र
हमें कोई ऐसा कभी चित्र नही चाहिए !

जिस इत्र को लगाके हो जाए बीमार हम
हमको कभी भी ऐसा इत्र नही चाहिए !

जिस सूत्र के प्रयोग से न मिले कोई हल
ऐसा हमें कभी कोई सूत्र नही चाहिए ,

दोस्त कह दोस्त के ही,माँ को अपशब्द कहे
हमें ट्रंप जैसा मूर्ख मित्र नही चाहिए !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें