नाबालिगों को भी जघन्य अपराधों में सजा दिए जाने के कानून बनने मे हुए इतनी देरी और नेताओं के लापरवाही पर एक "मुक्तक"
"""ना लटकता जुवेनाइल""""
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
काश संसद मे हंगामेबाजी से नेता बाज
आ पाते
जनता के प्रति कर्तव्यों को सही ढंग से
निभाते
ना लटकता जुवेनाइल कानून 16 बार
संसद में
और ना 'अफरोज' जैसे शैतान खुली हवा में
साँस ले पाते|
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
✒ सुनिल शर्मा 'नील'
थान खम्हरिया,बेमेतरा
7828927284 CR
23/12/2015
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें