मंगलवार, 22 दिसंबर 2015

"ना लटकता जुवेनाइल"

नाबालिगों को भी जघन्य अपराधों में सजा दिए जाने के कानून बनने मे हुए इतनी देरी और नेताओं के लापरवाही पर एक "मुक्तक"
       """ना लटकता जुवेनाइल""""
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
काश संसद मे हंगामेबाजी से नेता बाज
आ पाते
जनता के प्रति कर्तव्यों को सही ढंग से
निभाते
ना लटकता जुवेनाइल कानून 16 बार
संसद में
और ना 'अफरोज' जैसे शैतान खुली हवा में
साँस ले पाते|
📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚📚
✒ सुनिल शर्मा 'नील'
थान खम्हरिया,बेमेतरा
7828927284 CR
23/12/2015

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें