(भारत माता के बेटे इंदरपाल सिंह द्वारा पंजाब में डूबते 4 लोगो के जीवन बचाने पर आभार प्रकट करती और सिक्ख धर्म के गौरवमयी इतिहास में योगदान को प्रदर्शित करती मेरी ताजा रचना समस्त सिक्ख भाइयों को सादर समर्पित है)
रचनाकार-सुनिल शर्मा नील,
थान खम्हरिया बेमेतरा(छ.ग.)
7828927284 plz like my official facebook page http//suneel.sharma.56808
धन्य है ऐसे सिक्ख वीर चिड़ियों से बाज लड़ाते है
भारत माता के रक्षा हित जो कुर्बां हो जाते
है
जिनके रगों में देशभक्ति का लहू प्रवाहित होता
है
जिनके बलिदानों पर इतिहास आधारित होता
है
जिन गुरुओं के एहसानों का भारतवर्ष आभारी है
नरसिंहों सी ताकत जिनमे सवा लाख पे भारी
है
जिन जाबाजों के दम पर ही आजादी हमने पाई है
हिन्दू धर्म की रक्षा में जिन्होंने कितनी लड़ी लड़ाई है
जो जनेउ और तिलक के खातिर सूली पे चढ़ जाते है
मानवता के रक्षक वें गुरु अर्जुन-तेग कहाते
है
जिन सिंहों के दहाड़ से मुगल सल्तनत डोला
था
धन्य है बेटा वीर भगत जो रंग दे बसन्ती बोला था
जिन साहिबजादों पे देश के हर माता को नाज
है
खालसा के उन रणबांकुरों को बारम्बार प्रणाम
है
जिन सिक्खों के उदघोषों से शत्रु सारे थर्राते
है
जिनसे टकराने में कातिल तूफां भी घबराते
है
जात-पात का भेद क्या रखना हमको ये सिखलाते है
गुरूद्वारे के लंगर सारे समता का पाठ पढ़ाते
है
धर्म यही जिसने 'औरंग' के घमंड को चूर-चूर किया
न बदला मजहब बल्कि सर अपना देना कुबूल किया
सरल,सहज,उद्मशीलता जिनके चरित्र की शान है
कड़ा,कंघा,कृपाण,केश और कच्छा जिसका मान है
एक ओंकार और सतनाम जिस धर्म का आधार है
समानता एवं वीरता ही जिन लोगो का संस्कार
है
कहें 'सुनिल नील' पाठ एक सिक्खों से हर कोई सीख जाएँ
भारत माता के लिए जिएँ इसके खातिर ही मिट जाए|
कवि सुनिल शर्मा 'नील'
(कृपया मूल रूप में ही शेयर करें कविता से छेड़खानी न करें)
रविवार, 4 अक्टूबर 2015
धन्य है ऐसे सिक्ख वीर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें