मंगलवार, 27 जनवरी 2026

जो बोया सो काट

जो बोया सो काट


बाँटा था सबको जहर, वही रहा है चाँट |
करनी का फल मिल रहा, जो बोया सो काट |
जो बोया सो काट, भुगतना यही पड़ेगा |
नहीं मिलेगा मोक्ष, मूढ तू यही सड़ेगा |
कर ले पश्चाताप, बहुत बोया है काँटा |
वही पा रहा आज, कभी जो तूने बाँटा |


सुनिल शर्मा नील 
गुवारा, थानखमरिया (छत्तीसगढ़ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें