गुरुवार, 12 नवंबर 2020

कुंडलियाँ-कार्य से पहले सोंचो

कार्य से पहले सोंचों-कुंडलियाँ


सोंचों पहले तब करो,जग में कोई काम
हो जाओगे मीत रे,वरना तुम बदनाम
वरना तुम बदनाम,नही कुछ तुम पाओगे
खोदोगे सर्वस्व, बाद में पछताओगे
कहे नील कविराय,बाद मत खम्भा नोचों
क्या ,क्यों और कैसे,कार्य से पहले सोंचों ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें