मंगलवार, 10 नवंबर 2020

लक्ष्मण जनक जी संवाद(स्वयंवर)

मूली कदली के जैसे हाल करूँ सृष्टि का मैं
पर्वतों में गुरु ये सुमेरु फोड़ डालूँ मैं |

सूर्य और चन्द्र तारे जिनके अधीन सारे
करें वे इशारे तो इन्हें निचोड़ डालूँ मैं|

मही कह वीरहीन,नृप करें न तौहीन 
राम जी आदेश दें पवन मोड़ डालूँ मैं

छत्रक के दंड जैसे,करूँ मैं कोदण्ड खंड
कच्चे घट जैसा ये,ब्रम्हांड तोड़ डालूं मैं |

सुनिल शर्मा"नील"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें