गुरुवार, 12 नवंबर 2020

शब्द सम्पदा-अन्न,सन्न,आसन्न

शब्द सम्पदा

अन्न
===
जितना खाना अन्न है,लो उतना ही आप |
आधा खाकर छोड़ना,समझा जाता पाप ||

सन्न
==
बेटा मारे बाप को,सुनकर लगता सन्न
संस्कारों से हो रहा,कितना मनुज विपन्न

आसन्न
==
जीवन में संकट कभी,जब-जब था आसन्न|
मुझमें आकर कर गया,अनुभव इक उत्पन्न||

सुनिल शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें