सोमवार, 15 जून 2020

अमित भाई को जन्मदिन की बधाई

गरीबी देख तूने घर का बचपन
अपना खोया है !
सुलाया मुझको फूलों में स्वयं कांटों में
सोया है!
मुझे डाँटा किया हरदम मेरी गलती पे
भाई तू,
फिर उसके बाद कोने में तू जाकर
स्वयं रोया है !!

सुनिल शर्मा "नील"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें