मंगलवार, 2 सितंबर 2025

बिगड़ा आज समाज


आंखों का पानी मरा, गई शरम औ लाज |
गलती कर कहते युवा, बिगड़ा आज समाज ||

युवा भ्रमित दिखता मुझे, देखूं जिस भी ओर |
कब तम का अवसान हो , कब आएगी भोर ||

छोटे होते वस्त्र औ, खोए है संस्कार |
नंगापन फैशन बना, भ्रमित हुए नर नार ||

गंदे गीतों पर युवा, बना रहे है रील |
अनुनय है मां बाप से , मत दो इतनी ढील ||

प्रेम शब्द का अर्थ ये, जाने ना मतिमंद |
तरुणाई को खो रहे, होकर अति स्वच्छंद ||

मोबाइल के रोग से, पीड़ित है संसार |
नैतिकता के नाव से , होगा बेड़ापार ||

स्वरचित/मौलिक
सुनिल शर्मा नील
गुवारा,थान ख़म्हरिया(छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें