मात्र वेश कान्हा सा बनाओ नही बालकों का
हरि अवतारतें क्यों भेद भी बताइए |
कंश संग दैत्य वंश कैसे वधा माधव ने
कालिया के मर्दन के दृश्य भी दिखाइए |
दुविधा में बहनों के काम कैसे आए भाई
प्रेम-मित्रता हो कैसी पाठ भी पढ़ाइए |
लड्डू के गोपाल वाली छवियाँ लगाओ किंतु
संग महाभारत के चित्र भी लगाइए ||
©️सुनिल शर्मा नील
छत्तीसगढ़
8839740208
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें