शुक्रवार, 13 मई 2022

कुण्डलिया-मानव


कुण्डलिया-मानव

मानव जीवन है वही, जिसमें हो परमार्थ |
पशु सम जीवन जानिए, जिसमें केवल स्वार्थ ||
जिसमें केवल स्वार्थ, न समझे पर की पीड़ा |
केवल खुद का ध्यान, जानिए उसको कीड़ा ||
धरती पर है बोझ, मनुज तन में है दानव |
आये सबके काम, वही है सच्चा मानव ||

सुनिल शर्मा नील

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें