कमलेश नारंग के मौत पे रहेंगे मौन
अख़लाक़ पर किंतु आँसू ये बहाएँगे |
कभी सैनिकों के शौर्य का प्रमाण माँगेंगे तो
कभी कश्मीर को ये पाक का बताएँगे |
पंडितों के दर्द पर करेंगे ये अट्टहास
राम जी के मंदिर पे प्रश्न ये उठाएँगे |
नेताजी के चेहरे में पन्नू के ये मोहरे है
स्वार्थ की सुनामी में ये देश डूबा जाएँगे ||
सुनिल शर्मा नील
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें