माता भारती का शेर,साहसी बड़ा दिलेर
वीरता की परिभाषा जग को सीखा गया !
जीत गया चिड़िया को बाज से लड़ाकरके
शत्रुओं को स्वाद वह धूल का चखा गया !
तनिक डरा नही वो दुश्मन धरा पर भी
शान से खड़ा हो ताव मूँछों का दिखा गया,
युगों तक शौर्यगाथा,जिसकी पढ़ी जाएगी
स्वर्णाक्षरों में ऐसा नाम वह लिखा गया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें