देश मुफ्तखोर न बनाइए,,,,
********************
गर प्रतिबद्ध है गरीबी को हटाने आप
इस हेतु आप सख्त कदम उठाइए !
मध्यमवर्गीय भी है देश के ही नागरिक
उनके भी हित कोई योजना बनाइए !
सुविधा के लोभ में न देश यह गरीब बनें
गरीबी हटाएं पर संख्या न बढ़ाइए,
योजना बनाओ आप लाख गरीबो के हित
किंतु पूरा देश नही मुफ्तखोर बनाइये !
-सुनिल शर्मा"नील"
7828927284
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें